Thursday, 11 April 2019

लवासा हिल स्टेशन: अद्भुत एवं विलक्षण

    लवासा हिल स्टेशन की सुन्दरता को अद्भुत एवं विलक्षण कहा जाना चाहिए। जी हां, लवासा हिल स्टेशन का सौन्दर्य शास्त्र निश्चय ही एक जादुई करिश्मा रखता है।

   लिहाजा वैश्विक पर्यटक लवासा की ओर खिंचे चले आते हैं। भारत के महाराष्ट्र के पुणे शहर के निकट स्थित लवासा हिल स्टेशन सुन्दरता एवं विकास का एक मिश्रित आयाम है।
  लिहाजा लवासा हिल स्टेशन एक शानदार स्वप्नलोक सा प्रतीत होता है। करीब 25000 एकड़ क्षेत्रफल में फैला लवासा हिल स्टेशन अद्भुत एवं विलक्षण है।

   चौतरफा पर्वत श्रंखलाओं से घिरा लवासा हिल स्टेशन प्राकृतिक सौन्दर्य का हर आयाम रखता है। चौतरफा हरा-भरा परिवेश पर्यटकों को एक खास ऊर्जा प्रदान करता है। शांत एवं शीतल परिवेश वाला लवासा हिल स्टेशन एक अलग ही दुनिया को दर्शित करता है।

   खास तौर से लवासा हिल स्टेशन को पश्चिमी घाट की शान कहा जाना चाहिए। आधुनिक सेवाओं-सुविधाओं के साथ ही भोजन-व्यंजन के स्वादिष्ट चटखारों की श्रंखला पर्यटकों के आनन्द को दोगुना कर देते हैं।
  सदैव खुशगवार मौसम रखने वाला लवासा हिल स्टेशन पर्यटन क्षेत्र का एक नया एवं सुन्दर आयाम बन चुका है।

    समुद्र तल से करीब 630 मीटर ऊंचाई पर स्थित यह शानदार हिल स्टेशन मुम्बई से करीब 187 किलोमीटर दूर स्थित है। 
  प्राकृतिक खूबसूरती के साथ ही पर्यटक लवासा हिल स्टेशन पर तीरंदाजी, ट्रैकिंग एवं कैम्पेनिंग का भी रोमांचक आनन्द ले सकते हैं। पर्यटक लवासा हिल स्टेशन पर एहसास करते है कि जैसे वह विदेश की धरती पर हों। 

   खास यह कि लवासा हिल स्टेशन को इटैलियन शहर पोर्टोफिनों की भांति विकसित किया गया है। साफ एवं स्वच्छ जल से आच्छादित झीलें-झरने खास तौर से यहां की शान हैं। पुणे से करीब 60 किलोमीटर दूर स्थित यह शानदार हिल स्टेशन खास तौर से महाराष्ट्र की शान है।

   होटल एवं रेस्ट्रां से लेकर देशी-विदेशी व्यंजनों के चटखारे यहां खास हैं। जिसे पर्यटक लम्बे समय तक भूल नहीं पाते हैं। 
  मानसून एवं सर्दियों के मौसम में लवासा हिल स्टेशन का सौन्दर्य शास्त्र आैर भी बेहतरीन हो जाता है। शांत एवं शीतल हवाओं के बीच पर्यटक लवासा हिल स्टेशन पर बादलों के रोमांच का भी एहसास कर सकते हैं।

  खास यह कि लवासा हिल स्टेशन एवं उसके आसपास शानदार एवं सुन्दर स्थानों की एक लम्बी श्रंखला विद्यमान है। इनमें टेमघर बांध, प्रोमेनेड लवासा, इमैजिका थीम पार्क, लोनावाला, कामशेत आदि इत्यादि बहुत कुछ दर्शनीय है।
   टेमघर बांध: टेमघर बांध एक शानदार एवं रोमांचक गतिविधियों का इलाका है। लवासा हिल स्टेशन से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित टेमघर बांध मुथा नदी पर बना है।
   डैम से गिरता पानी एक रोमांचक अनुभव कराता है। सुहाने मौसम के बीच मौज मस्ती पर्यटकों को खास तौर से ऊर्जावान बना देती है। झीलों-झरनों में पर्यटक जलक्रीड़ा का भरपूर आनन्द ले सकते हैं। 
   प्रोमेनेड लवासा: प्रोमेनेड लवासा भी किसी जन्नत से कम नहीं है। लवासा को वस्तुत: फूड लवर्स प्वाइंट के नाम से जाना पहचाना जाता है। यहां पर्यटक देशी-विदेशी व्यंजनों का लुफ्त उठा सकते हैं। 
   इमैजिका थीम पार्क: इमैजिका थीम पार्क भी लवासा हिल स्टेशन इलाका की शान है। यह शानदार पार्क लवासा एवं मुम्बई के मध्य मेंं स्थित है।
   इसे एक आदर्श पिकनिक स्पॉट भी कह सकते हैं। यहां रिसोट्र्स एवं रेस्ट्रां की एक शानदार श्रंखला विद्यमान है। पर्यटक यहां भरपूर मौज मस्ती कर सकते हैं। 
   लोनावाला: लोनावाला वस्तुत: एक शानदार हिल स्टेशन है। लोनावाला हिल स्टेशन की खोज ब्रिाटिश लार्ड एल्फिन स्टोन ने की थी। पर्यटक लोनावाला पर ट्रैकिंंग का आनन्द ले सकते हैं। 
  खास यह कि यहां से तुंगरली झील, पवना बांध, राजमाची किला, भुशी बांध की सुन्दरता देख सकते हैं। 
   कामशेत: कामशेत पश्चिमी घाट का एक शानदार हिल स्टेशन है। पर्यटक यहां पैराग्लाइडिंग का शौक पूरा कर सकते हैं। इस इलाके के दर्शनीय स्थलों में खास तौर से गुफायें एवं शानदार झीलें हैं।
   लवासा हिल स्टेशन की यात्रा के सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं। निकटतम एयरपोर्ट पुणे एयरपोर्ट एवं मुम्बई एयरपोर्ट है। मुम्बई एयरपोर्ट से लवासा हिल स्टेशन की दूरी करीब 200 किलोमीटर है। पुणे एयरपोर्ट से लवासा हिल स्टेशन की दूरी करीब 40 किलोमीटर है। पर्यटक सड़क मार्ग से भी लवासा हिल स्टेशन की यात्रा कर सकते हैं।
18.403223,73.506771

No comments:

Post a Comment

फागू हिल स्टेशन: रोमांचक एहसास    फागू हिल स्टेशन निश्चय ही दिल एवं दिमाग को एक सुखद शांति एवं शीतलता प्रदान करेगा। फागू हिल स्टेशन आकार...