टिफिन टॉप हिल स्टेशन: अद्भुत सौन्दर्य
टिफिन टॉप हिल स्टेशन का प्राकृतिक सौन्दर्य धरती पर साक्षात स्वर्ग कहा जाना चाहिए। जी हां, ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे स्वर्ग लोक में विचरण कर रहे हों।
वस्तुत: टिफिन टॉप एक शानदार एवं दर्शनीय पिकनिक स्पॉट है। भारत के उत्तराखण्ड के नैनीताल का यह हिल स्टेशन हिमालय की गोद का एक शानदार नगीना है। इसे डोरोथी की सीट भी कहा जाता है।
अयारपट्टा चोटी पर स्थित टिफिन टॉप हिल स्टेशन वैश्विक पर्यटकों का बेहद पसंदीदा है। समुद्र तल से करीब 7520 फुट की ऊंचाई पर स्थित टिफिन टॉप हिल स्टेशन की अपनी एक अलग यशस्वी गाथा है। ग्रामीण परिवेश एवं प्राकृतिक सौन्दर्य की मिली जुली संरचना अति दर्शनीय है।
खास यह कि टिफिन टॉप हिल स्टेशन पर हिमालय पर्वतमाला की शानदार श्रंृखला पर्यटकों को सम्मोहित कर लेती है। लिहाजा इस सौन्दर्य शास्त्र के सामने पर्यटक मुग्ध हो जाते हैं। हिमालय की शानदार पर्वत श्रंखला के साथ ही बादलों की धमाचौकड़ी पर्यटकों को खास तौर से रोमांचित करती हैं।
शांत एवं शीतल जलवायु से पर्यटकों का तन-मन पुलकित हो उठता है। रोमांचक पर्वतारोहण टिफिन टॉप हिल स्टेशन की विशिष्टता है। नैनीताल से करीब 4 किलोमीटर दूर स्थित टिफिन टॉप हिल स्टेशन कुदरती नजारों से भरपूर है। पर्यटक चहलकदमी करें या घुडसवारी का आनन्द लें।
पर्यटक यहां हर पल एक सुखद आनन्द की अनुभूति करते हैं। सैर सपाटा के साथ पर्यटक स्वादिष्ट एवं लजीज व्यंजनों का लुफ्त भी ले सकते हैं। विशेषज्ञों की मानें तो टिफिन टॉप हिल स्टेशन का नामकरण एक विदेशी महिला के नाम पर आधारित है।
फोटोग्राफर्स के लिए टिफिन टॉप हिल स्टेशन किसी स्वर्ग से कम नहीं है। कारण टिफिन टॉप हिल स्टेशन पर चौतरफा प्रकृति के खूबसूरत नजारे दिखते हैं। ऊंची-ऊंची पहाड़ियां अति दर्शनीय हैं। ट्रैकिंग के लिए इसे बेहतरीन माना जाता है।
खास यह कि टिफिन टॉप हिल स्टेशन पर अद्भुत एवं विलक्षण सौन्दर्य पर्यटकों को खास तौर से आकर्षित करता है। आैषधीय वनस्पतियों से आच्छादित सघन वन क्षेत्र यहां की शान एवं शोभा है।
मखमली घास के विशाल मैदान पर्यटकों को एक सुखद एहसास कराते हैं। सर्दियों में चौतरफा बर्फ की चादर एक अप्रतिम दृश्य उत्पन्न करती हैं। बादलों का खिलंदड़पन पर्यटकों को एक रोमांचक एहसास कराता है।
ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे बादलों का संग साथ हों। पर्यटकों को टिफिन टॉप हिल स्टेशन घूमने-फिरने का प्लान सितम्बर से अप्रैल की अवधि में बनाना चाहिए। पर्यटक सर्दियों में टिफिन टॉप हिल स्टेशन पर बर्फबारी का ह्मदयस्पर्शी आनन्द ले सकते हैं।
सूर्य दर्शन स्थल: सूर्य दर्शन स्थल टिफिन टॉप हिल स्टेशन का मुख्य आकर्षण है। सूर्य दर्शन स्थल पर्यटकों के बीच खास प्रसिद्ध है। सूर्योदय एवं सूर्यास्त का दृश्य अति लुभावना प्रतीत होता है। ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे इन्द्रधनुष धरती पर उतर आया हो। लिहाजा सुबह एवं सांझ पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती है।
टिफिन टॉप हिल स्टेशन की यात्रा के सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं। निकटतम एयरपोर्ट पंतनगर एयरपोर्ट है। एयरपोर्ट से टिफिन टॉप हिल स्टेशन की दूरी करीब 67 किलोमीटर है।
निकटतम रेलवे स्टेशन काठगोदाम जंक्शन है। काठगोदाम जंक्शन से टिफिन टॉप हिल स्टेशन की दूरी करीब 29 किलोमीटर है। पर्यटक सड़क मार्ग से भी टिफिन टॉप हिल स्टेशन की यात्रा कर सकते हैं।
29.379910,79.477390
29.379910,79.477390
No comments:
Post a Comment