कालरेयान हिल स्टेशन : एक मखमली एहसास
कालरेयान हिल स्टेशन को एक रोमांचक मखमली एहसास कहा जाये तो शायद कोई अतिश्योक्ति न होगी। जी हां, पर्यटक इस शानदार हिल स्टेशन पर रोमांचक एहसास करते हैं।
भारत के तमिलनाडु के विल्लुपुरम का यह शानदार हिल स्टेशन वस्तुत: सुन्दर पहाड़ियों का संगम है। चौतरफा मखमली घास के मैदान एवं विशाल लॉन पर्यटकों को रोमांचित कर देते हैं। तमिलनाडु के पूर्वी घाटों का यह शानदार इलाका चाय, कॉफी एवं इलायची की सुगंध से महकता रहता है।
कावेरी नदी के इस इलाके में चाय, कॉफी एवं इलायची के बागानों की एक शानदार श्रंखला विद्यमान है। लिहाजा पूरा इलाका सुगंध से लबरेज रहता है। पचमलाई, अलाविमलाई, जावड़ी एवं शेरावॉय पर्वतों का यह सुन्दर इलाका प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग के समान है।
कालरेयान हिल स्टेशन बेहद अद्भुत एवं विलक्षण है। पर्यटक कालरेयान हिल स्टेशन के रोमांचक अनुभव कभी भूल नहीं पाते हैं। समुद्र तल से करीब 2000 फुट से लेकर 3000 फुट तक ऊंचाई वाले कालरेयान हिल स्टेशन को वनस्पतियों का सुन्दर एवं आैषधीय खजाना भी कहा जा सकता है।
करीब 1095 वर्ग किलोमीटर के दायरे में फैला आैषधीय वनस्पतियों का यह इलाका एक धरोहर है। तमिलनाडु के सलेम जिला से उत्तर-पूर्व में फैले कालरेयान हिल स्टेशन एवं आैषधीय वनस्पतियों के इस इलाके में पर्यटक भरपूर आक्सीजन का एहसास करते हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे फेफड़ों में पंख लग गये हों।
खास यह कि कालरेयान हिल स्टेशन पर पर्यटक एक खास ऊर्जा एवं उत्साह का एहसास करते हैं। आैषधीय वनस्पतियों से आच्छादित यह इलाका वर्षा क्षेत्र के तौर पर भी विशेष ख्याति रखता है। पठारों वाला यह इलाका अति दर्शनीय है। कालरेयान हिल स्टेशन एवं आसपास गांव भी हैं।
लिहाजा पर्यटक भुगतान के आधार पर पर्यटक इन गांव में आश्रय लेकर अतिथि होने का आनन्द उठा सकते हैं। इस गांव में पर्यटक हस्तशिल्प एवं लोककलाओं से भी आनन्दित हो सकते हैं। खास यह कि इस इलाके के हस्तशिल्प एवं लोककलाओं का अपना एक अलग अंदाज है।
कालरेयान हिल स्टेशन एवं आसपास सुन्दर एवं आकर्षक स्थानों की एक लम्बी श्रंखला विद्यमान है। इनमें खास तौर से गोमुखी बांध, मेगाम वॉटर फॉल्स, पेरियार आदि इत्यादि हैं। गर्मी के दिनों में पर्यटक कालरेयान हिल स्टेशन पर शांत एवं शीतलता का एहसास करते हैं।
खास यह कि इस शानदार हिल स्टेशन पर फूलों की असंख्य प्रजातियां पुष्पित एवं पल्लवित होती हैं। लिहाजा पूरा इलाका फूलों की सुगंध से महकता रहता है। फूलों की सुगंध के बीच पर्यटक एक खास उत्साह का अनुभव करते हैं।
शांत एवंं शीतलता से आच्छादित कालरेयान हिल स्टेशन एडवेंचर्स लवर्स एवं ट्रैकर्स के लिए किसी स्वर्ग की भांति है। प्रकृति प्रेमियों एवं फोटोग्राफ्र्स के लिए कालरेयान हिल स्टेशन एक आदर्श इलाका है।
खास यह कि कालरेयान हिल स्टेशन की जलवायु पर्यटकों को प्रफुल्लित कर देती है। कालरेयान हिल स्टेशन की पर्वतमाला पर एक शानदार सुन्दर वनस्पति उद्यान भी है।
यह वनस्पति उद्यान अति दर्शनीय है। सलेम से करीब 70 किलोमीटर दूर स्थित कालरेयान हिल स्टेशन अति दर्शनीय एवं रोमांचक है।
कालरेयान हिल स्टेशन की यात्रा के सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं। निकटतम एयरपोर्ट चेन्नई है। निकटतम रेलवे स्टेशन चेन्नई जंक्शन एवं सलेम जंक्शन हैं। पर्यटक सड़क मार्ग से भी कालरेयान हिल स्टेशन की यात्रा कर सकते हैं।
11.915470,79.522690
11.915470,79.522690
No comments:
Post a Comment