पंगोट हिल स्टेशन: बादलों की सैर
पंगोट हिल स्टेशन को धरती का स्वर्ग कहा जाना चाहिए। जी हां, पंगोट हिल स्टेशन का परिवेश प्रकृति का रोमांचक एहसास कराता है। इसे बादलों की सैरगाह भी कह सकते हैं।
भारत के प्रांत उत्तराखण्ड के नैनीताल जिला का यह सुन्दर हिल स्टेशन वस्तुत: प्रकृति की गोद में रचा-बसा है।
समुद्र तल से करीब 6300 फुट ऊंचाई पर स्थित पंगोट हिल स्टेशन वैश्विक पर्यटकों का बेहद पसंदीदा क्षेत्र है।
नैनीताल से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित पंगोट हिल स्टेशन देश-विदेश के पक्षियों के आश्रय के लिए विशेष प्रसिद्ध है। वनस्पतियों से आच्छादित यहां का सुरम्य वन क्षेत्र बेहद खूबसूरत है।
पंगोट वस्तुत: एक हिमालयन गांव है। जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती है। इसे वन्य जीव एवं पशु-पक्षियों से आबाद एक शानदार चिड़ियाघर भी कहा जा सकता है।
खास यह कि पर्यटक पंगोट हिल स्टेशन स्वर्ग जैसी अनुभूति करते हैं। चौतरफा मखमली घास के हरे-भरे मैदान, घाटियों-वादियों की सुरम्यता, वनस्पतियों एवं फूलों की सुगंध दिल एवं दिमाग को विशेष ताजगी प्रदान करते हैं।
खास यह कि पंगोट हिल स्टेशन एवं आसपास पक्षियों की 500 से अधिक प्रजातियों का कलरव एवं कोलाहल पर्यटकों को मुग्ध कर लेता है।
सर्दियों के प्रभाव वाले पक्षियों के लिए पंगोट हिल स्टेशन किसी स्वर्ग से कम नहीं है। पर्यटक यहां पक्षियों को अति निकट से देख सकते हैं।
पक्षियों की खास उपस्थिति वाला पंगोट हिल स्टेशन फोटोग्राफर्स के लिए किसी स्वर्ग की भांति है।
पंगोट हिल स्टेशन में स्लेटी बैकड फोर्कटेल, रुफस बेलीड वुडपेकर, रुफस बेलीड निल्टावा, खलीज, फिजेंट आदि इत्यादि पक्षियों की उपस्थिति रहती है।
वन्य जीवन में हिमालयीय मार्टन, संम्भर, हिमालयीय गोरल, बार्किंग हिरण, तेंदुए, जंगली सुअर एवं लाल फॉक्स आदि दर्शनीय हैं।
पंगोट हिल स्टेशन का वन क्षेत्र खास तौर से ओक एवं पाइन आदि के प्रभुत्व वाला है। खास तौर से पंगोट हिल स्टेशन स्नो व्यू प्वाइंट के तौर पर भी जाना जाता है।
खास यह कि देश दुनिया का सर्वाधिक प्रसिद्ध कार्बेट नेशनल पार्क पंगोट हिल स्टेशन से करीब 80 किलोमीटर दूर है।
पर्यटक नेशनल कार्बेट पार्क की यात्रा का भी आनन्द ले सकते हैं। पंगोट हिल स्टेशन वस्तुत: शांत एवं शीतल प्राकृतिक सौन्दर्य से आच्छादित पर्यटन स्थल है।
सर्दियों के मौसम में पंगोट हिल स्टेशन का प्राकृतिक सौन्दर्य आैर भी अधिक दर्शनीय हो जाता है।
चौतरफा बर्फ की चादर दिखती है। घर-घरौंदे हों या फिर हिम शिखर चौतरफा बर्फ का सफेद रंग दिखता है। स्नो फॉल अति सुन्दर प्रतीत होता है।
बर्फ से ढ़के पर्वत श्रंखला अति दर्शनीय प्रतीत होते हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे धरती का श्रंगार हो। विशेषज्ञों की मानें तो पंगोट हिल स्टेशन एक आदर्श पर्यटन क्षेत्र है।
खास तौर साहसी गतिविधियों, पर्वत बाइकिंग एवं ट्रैकिंग के लिए पंगोट हिल स्टेशन बेहद शानदार है। खास तौर से ट्रेल पंगोट हिल स्टेशन का लोकप्रिय ट्रैकिंग रूट है। यह ट्रैकिंग ट्रैक पंगोट से नैना पीक तक जाता है।
पंगोट हिल स्टेशन का मौसम सदैव सदाबहार रहता है। लिहाजा पर्यटक कभी भी पंगोट हिल स्टेशन की यात्रा कर सकते हैं। बर्फ का आनन्द लेना हो तो सर्दियों में पंगोट हिल स्टेशन की यात्रा अवश्य करनी चाहिए।
मौसम कोई भी हो, पंगोट हिल स्टेशन पर बादलों का खिलंदडपन अवश्य दिखेगा। हालात यह होते हैं कि कभी बादल पर्यटकों की गोद में होते हैं तो कभी पर्यटक बादलों की गोद में होते हैं।
गर्मियों में पर्यटक यहां शीतलता का भरपूर आनन्द ले सकते हैं। खास तौर से पंगोट हिल स्टेशन नवविवाहित जोड़ों के लिए शानदार हनीमून प्वाइंट है। विशिष्टताओं के कारण पंगोट हिल स्टेशन देश विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करता है।
पंगोट हिल स्टेशन की यात्रा के सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं। निकटतम एयरपोर्ट पंत नगर एयरपोर्ट है। पंत नगर एयरपोर्ट से पंगोट हिल स्टेशन की दूरी करीब 58 किलोमीटर है।
निकटतम रेलवे स्टेशन काठगोदाम जंक्शन है। काठगोदाम रेलवे स्टेशन से पंगोट हिल स्टेशन की दूरी करीब 20 किलोमीटर है। पर्यटक सड़क मार्ग से भी पंगोट हिल स्टेशन की यात्रा कर सकते हैं।
29.379910,79.477390
29.379910,79.477390
No comments:
Post a Comment