सनासर हिल स्टेशन: धरती का ताज
सनासर हिल स्टेशन को धरती का ताज कहा जाना चाहिए। जी हां, सनासर हिल स्टेशन की प्राकृतिक सुन्दरता अद्भुत एवं विलक्षण है।
ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे सनासर प्रकृति की गोद हो। भारत के जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिला का यह शानदार एवं सुन्दर हिल स्टेशन वैश्विक पर्यटकों का बेहद पसंदीदा है।
समुद्र तल से करीब 2050 मीटर ऊंंंचाई पर स्थित सनासर हिल स्टेशन चौतरफा प्रकृति की निराली आभा रखता है। वस्तुत: यह सुन्दर हिल स्टेशन उधमपुर के दो छोटे गांव का मिश्रित स्वरूप है।
खास यह कि सना एवं सर प्रकृति की गोद में रचे-बसे दो सुन्दर गांव है। इन दो गावं के नाम से ही यह हिल स्टेशन जाना पहचाना जाता है। सनासर हिल स्टेशन का मुख्य आकर्षण यहां की दो सुन्दर झीलें हैं।
पटनीटॉप से करीब 20 किलोमीटर पश्चिम दिशा में स्थित सनासर हिल स्टेशन खास तौर से साहसिक खेलों के लिए जाना पहचाना जाता है।
ब्रह्मा मासिफ पर्वत श्रंखला से आच्छादित यह हिल स्टेशन सुन्दर एवं प्राकृतिक दृश्यों के लिए विशेष ख्याति रखता है। विशेषज्ञों की मानें तो सनासर हिल स्टेशन को मिनी गुलमर्ग के तौर पर भी जाना पहचाना जाता है।
खास यह कि देवदार की सघन वन श्रंखला अति अद्भुत एवं दर्शनीय प्रतीत होती है। फूलों की विभिन्न प्रजातियां सनासर की शान हैं। खास यह कि विश्व प्रसिद्ध टूलिप फूलों की सुन्दर एवं शानदार बागवानी सनासर की विशिष्टता है।
आैषधीय वनस्पतियों की सघन श्रंखला परिवेश को आैर भी अधिक आकर्षक बना देती है। फूलों एवंं आैषधीय वनस्पतियों की सुगंध से सनासर हिल स्टेशन सदैव महकता रहता है।
बादलों का खिलंदडपन पर्यटकों को रोमांचित कर देता है। बादलोंं का घुमक्कड़पन देख कर पर्यटक मुग्ध हो जाते हैं।
खास यह कि बादल कभी पर्यटकों की गोद में होते हैं तो कभी पर्यटक बादलों की गोद में होते हैं। खास यह कि सनासर हिल स्टेशन का हर पल रोमांचक होता है। वस्तुत: देखा जाये तो सनासर हिल स्टेशन एक विशाल गोल्फ कोर्स है।
पर्यटक मौज मस्ती का हर अंदाज यहां जी सकते हैं। पैराग्लाइडिंग, पैरासेलिंग एवं घुडसवारी का भरपूर आनन्द सनासर पर पर्यटक लेतेे हैं।
प्राकृतिक सौन्दर्य को कैमरे में कैद करने के शौकीन फोटोग्राफर्स के लिए सनासर हिल स्टेशन किसी स्वर्ग से कम नहीं है। प्रकृति प्रेमी सनासर का प्राकृतिक सौन्दर्य देख कर झूम उठते हैं।
खास यह कि सनासर हिल स्टेशन का मौसम हमेशा सर्द रहता है। खास तौर से सनासर का सर्द मौसम देखने वाला होता है। कारण सर्दियों में चौतरफा बर्फबारी का सुन्दर आवरण दिखता है। यहां बारिश कभी भी अपना अंदाज दिखा सकती है।
लिहाजा सनासर हिल स्टेशन पर मौसम का अपना निराला अंदाज दिखता है। मखमली घास के विहंगम मैदान एवं लॉन पर्यटकों को एक मखमली एहसास कराते हैं।
खास यह कि सनासर हिल स्टेशन अपने प्राकृतिक सौन्दर्य से पर्यटकों का जोशीला स्वागत करता है।
खास यह कि सनासर हिल स्टेशन पर पर्यटक मौज मस्ती के साथ ही स्वादिष्ट व्यंजनों का भी भरपूर आनन्द ले सकते हैं।
सनासर हिल स्टेशन एवं उसके आसपास आकर्षक स्थलों की एक शानदार श्रंखला विद्यमान है। मुख्य आकर्षण में पंचारी घाटी है। शंकर पाल मंदिर एक धार्मिक स्थान है। यह मंदिर सर्वशक्तिमान शिव को समर्पित है।
समुद्र तल से करीब 2800 मीटर ऊंचाई पर स्थित होने के कारण पर्यटक ट्रैकिंग का भी आनन्द ले सकते हैं। विशेषज्ञों की मानें तो यह मंदिर करीब 400 वर्ष प्राचीन है।
सनासर हिल स्टेशन की यात्रा के सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं। निकटतम एयरपोर्ट जम्मू है। जम्मू एयरपोर्ट से सनासर हिल स्टेशन की दूरी करीब 119 किलोमीटर है। निकटतम रेलवे स्टेशन जम्मू तवी जंक्शन है। पर्यटक सड़क मार्ग से भी सनासर हिल स्टेशन की यात्रा कर सकते हैं।
32.924910,75.139210
32.924910,75.139210
No comments:
Post a Comment