केमामगुंडी हिल स्टेशन: प्रकृति का उपहार
केमामगुंडी हिल स्टेशन का इन्द्रधनुषी प्राकृतिक सौन्दर्य निश्चय ही मुग्ध कर लेगा। जी हां, केमामगुंडी के प्राकृतिक सौन्दर्य में एक जादू सा है।
प्राकृतिक सौन्दर्य का यह जादू पर्यटकों को खुद-ब-खुद अपनी ओर आकर्षित करता है। भारत के कर्नाटक प्रांत के चिकमंगलूर शहर का यह शानदार हिल स्टेशन अति दर्शनीय है। समुद्र तल से करीब 1434 मीटर ऊंचाई पर स्थित केमामगुंडी हिल स्टेशन का नामकरण कन्नड़ से लिया गया है। केमामगुंडी का शाब्दिक अर्थ होता है लाल मिट्टी वाला स्थान।
केमामगुंडी हिल स्टेशन को के आर हिल्स के नाम से भी जाना पहचाना जाता है। खास यह कि इस हिल स्टेशन पर एक शानदार रिसॉर्ट भी है। पर्यटक रिसॉर्ट में ठहर कर हिल स्टेशन का भरपूर आनन्द ले सकते हैं। रिसॉर्ट के चौतरफा प्राकृतिक सौन्दर्य की निराली छटा पर्यटकों को मुग्ध कर लेती है।
चिकमंगलूर से करीब 62 किलोमीटर दूर स्थित केमामगुंडी हिल स्टेशन वस्तुत: पर्यटकों को एक मखमली एहसास देता है। परिवेश ऐसा कि पर्यटकों का रोम-रोम पुलकित हो जाये। विशेषज्ञों की मानें तो केमामगुंडी हिल स्टेशन कर्नाटक का बेहद पसंदीदा हिल स्टेशन है।
खास यह कि स्वास्थ्य की दृष्टि से केमामगुंडी हिल स्टेशन एक आैषधि के तौर पर कार्य करता है। असंख्य आैषधीय वनस्पतियां पर्यटकों को रोग एवं रुग्णता से मुक्त करती हैं। आैषधीय वनस्पतियों के पराग कण एवं जलवायु उपचार का कार्य करती है। त्वचा सहित कई असाध्य रोगों का उपचार केमामगुंडी हिल स्टेशन पर खास माना जाता है। कॉफी एवं चाय के बागान केमामगुंडी हिल स्टेशन की शान एवं शोभा हैं।
सुखद जलवायु से लबरेज इस शानदार हिल स्टेशन की यात्रा का सबसे बेहतरीन समय सितम्बर से मई की अवधि है। इसे चन्द्र पर्वत भी कहा जाता है।
नदियों, झीलों-झरनों एवं आैषधीय वनस्पतियों वाले इस शानदार हिल स्टेशन पर पर्यटकों को भरपूर प्राणवायु मिलती है। लिहाजा पर्यटक खुद को बेहद ऊर्जावान होने का एहसास करते हैं।
आैषधीय वनस्पतियों की सुगंध परिवेश को आैर भी अधिक लुभावना बना देती है। केमामगुंडी हिल स्टेशन एवं आसपास आकर्षक एवं सुन्दर स्थानों की एक लम्बी श्रंखला विद्यमान है।
इनमें खास तौर से देखें तोे राजभवन, जेड प्वाइंट, रॉक गार्डेन, हेब्बे वॉटर फॉल्स, कलहट्टागिरी वॉटर फॉल्स, बाबा बुड़ान हिल, गुलाब बाग, भद्रा टाइगर रिजर्व आदि इत्यादि हैं। शांति एवं हेब्बे वॉटर फॉल्स केमामगुंडी हिल स्टेशन के मुख्य आकर्षण हैं।
राजभवन: राजभवन वस्तुत: एक शानदार एवं अति सुन्दर अतिथि गृह है। पर्यटक राजभवन से आसपास का प्राकृतिक सौन्दर्य देख सकते हैं। राजभवन से पर्वतमालाओं की सुन्दरता अति दर्शनीय प्रतीत होती है।
राजभवन को सनसेट प्वाइंट भी कहा जाता है। कारण राजभवन से सूर्योदय एवं सूर्यास्त का अति मनमोहक दर्शन होता है। खास यह कि इस स्थान से सूर्योदय के असंख्य प्रतिमान दिखते हैं।
गुलाब बाग: गुलाब बाग वस्तुत: केमामगुंडी हिल स्टेशन का एक आदर्श पिकनिक स्पॉट है। इस गुलाब बाग में गुलाब की असंख्य प्रजातियां पुष्पित-पल्लवित एवं संरक्षित हैं। गुलाब की विभिन्न किस्मों की यहां खेती की जाती है। खास यह कि गुलाब बाग एवं आसपास का इलाका गुलाब की खास सुगंध से लबरेज रहता है।
हेब्बे फॉल्स: हेब्बे फॉल्स राजभवन से करीब 8 किलोमीटर दूर स्थित एक शानदार एवं मनोरम स्थल है। इसके लिए अर्धोमुख पहाड़ी की यात्रा करनी पड़ती है। करीब 168 मीटर ऊंचाई से गिरने वाली यह जल धारा नीचे आकर दो धाराओं में विभक्त हो जाती है। इनको डोड्डा हेब्बे एवं चिक्का हेब्बे फॉल्स के नाम से जाना पहचाना जाता है।
कलाथी फॉल्स: कलाथी फॉल्स केमामगुंडी हिल स्टेशन से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित है। इसे कलाथीगिरी फॉल्स एवं कलाहस्ती फॉल्स के नाम से भी जाना पहचाना जाता है। करीब 122 मीटर ऊंचाई से गिरने वाला यह वॉटर फॉल्स धार्मिक महत्व भी रखता है। किवदंती है कि इस स्थान पर कभी ऋषि अगस्त्य का प्रवास था।
मुल्लायना गिरी: मुल्लायना गिरी को कर्नाटक का सबसे उच्चतम शिखर माना जाता है। चिकमंगलूर से कुछ पहले स्थित यह शानदार पहाड़ी पर्यटकों को आकर्षित करती है। इस पर्वत चोटी के शीर्ष पर भगवान शिव का अति सुन्दर मंदिर है।
केमामगुंडी हिल स्टेशन की यात्रा के सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं। निकटतम एयरपोर्ट मंगलोर एयरपोर्ट है। एयरपोर्ट से केमामगुंडी हिल स्टेशन की दूरी करीब 150 किलोमीटर है। निकटतम रेलवे स्टेशन शिमोगा जंक्शन है। शिमोगा जंक्शन से केमामगुंडी हिल स्टेशन की दूरी करीब 68 किलोमीटर है। पर्यटक सड़क मार्ग से भी केमामगुंडी हिल स्टेशन की यात्रा कर सकते हैं।
15.026690,76.336319
15.026690,76.336319
No comments:
Post a Comment