पाडेरु हिल स्टेशन : प्राकृतिक सौन्दर्य का मैजिक
पाडेरु हिल स्टेशन का प्राकृतिक सौन्दर्य किसी मैजिक से कम नहीं। जी हां, पाडेरु की धरती पर जैसे साक्षात इन्द्रधनुष उतर आया हो।
समुद्र तल सेे करीब 904 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पाडेरु हिल स्टेशन सुगंध का भी खजाना है। भारत के आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम का यह सुन्दर हिल स्टेशन वस्तुत: एक छोटा शहर है।
पाडेरु हिल स्टेशन का सुरम्य वातावरण, शांत एवं शीतल हवाओं के झोके एवं सुगंध पर्यटकों के तन मन को भिगो देती है। यहां के बेहतरीन पर्यावरण की छांव में पर्यटक एक रोमांचक आनन्द की अनुभूति करते हैं।
वस्तुत: विशाखापत्तनम का यह आदिवासी क्षेत्र है। लिहाजा पर्यटक पाडेरु हिल स्टेशन पर आदिवासी लोक संस्कृति का भी भरपूर आनन्द ले सकते हैं। पाडेरु वस्तुत: एक शानदार पहाड़ी है। यह इलाका खास तौर से चाय एवं कॉफी के बागानों से अति समृद्ध है।
लिहाजा पाडेरु हिल स्टेशन एवं आसपास का इलाका चाय एवं कॉफी की भीनी-भीनी सुगंध से महकता रहता है। इतना ही नहीं, आैषधीय वनस्पतियों एवं विभिन्न प्रजातियों के फूलों की सम्पदा भी इस हिल स्टेशन की शान एवं शोभा हैं।
आैषधीय वनस्पतियों एवं फूलों की सुगंध पर्यटकों के दिल एवं दिमाग को एक विशेष ताजगी प्रदान करते हैं। शुद्ध वातावरण पर्यटकों को भरपूर आक्सीजन प्रदान करता है। ऐसे में पर्यटकों को एक खास ताजगी का एहसास होता है। चाय एवं कॉफी के बागानों के मध्य सैर सपाटा करना बेहद रोमांचक प्रतीत होता है।
अराकू हिल स्टेशन से करीब 43 किलोमीटर दूर स्थित पाडेरु हिल स्टेशन का अपना एक अलग एवं विशिष्ट आकर्षण है। हरी-भरी घाटियां-वादियां पर्यटकों को खुद ब खुद आकर्षित करती हैं। पाडेरु हिल स्टेशन का प्राकृतिक सौन्दर्य पर्यटकों की यात्रा को एक यादगार बना देता है।
चपरई का झरना पाडेरु हिल स्टेशन का मुख्य आकर्षण है। पथरीली चट्टानों से गुजरने वाला यह शानदार झरना अति दर्शनीय है। पर्यटक इस शानदार झरना में स्नान करने के साथ ही जलक्रीड़ा का भी शौैक पूूरा कर सकते है।
इतना ही नहीं, पाडेरु हिल स्टेशन प्राचीन गुफाओं का सौन्दर्य भी रखता है। इस नैसर्गिक पर्यटन क्षेत्र में पर्यटक एक खास सम्मोहन का एहसास करते हैं।
पाडेरु पर बादलों का खिलंदड़पन पर्यटकों को खूब भाता है। बादल कभी पर्यटकों के संग-संग होते हैं तो कभी बादल पर्यटकों का स्पर्श करते हुए निकल जाते हैं। बादलों का इस तरह आना जाना बेहद रोमांचक एहसास कराता है।
सांझ ढ़लने के साथ ही पाडेरु हिल स्टेशन का प्राकृतिक सौन्दर्य एक बारगी आैर निखर उठता है। नीला आकाश एक शानदार छवि को दर्शित करता है। ऐसे में प्रतीत होता है कि जैसे किसी दूसरी दुनिया में हों।
पाडेरु हिल स्टेशन पर चौतरफा मखमली घास से आच्छादित विशाल मैदान सुन्दरता का विशिष्ट आयाम हैं। प्राकृतिक सम्पदाओं से अति समृद्ध पाडेरु हिल स्टेशन वैश्विक पर्यटकों को भी आकर्षित करता है।
पाडेरु हिल स्टेशन का मुख्य आकर्षण मोधकोंडम्मा थल्ली जथारा समारोह है। इस समारोह को एक शक्तिशाली देवी के रूप में मनाया जाता है। पाडेरु हिल स्टेशन पर वर्ष में एक बार इस दिव्य-भव्य समारोह का आयोजन होता है। यह धार्मिक उत्सव पाडेरु की एक विरासत भी माना जाता है।
पाडेरु हिल स्टेशन की यात्रा के सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं। निकटतम एयरपोर्ट विशाखापत्तनम एयरपोर्ट है। विशाखापत्तनम एयरपोर्ट से पाडेरु हिल स्टेशन की दूरी करीब 120 किलोमीटर है। निकटतम रेलवे स्टेशन विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन है। पर्यटक अराकू रेलवे जंक्शन से भी यात्रा कर सकते हैं। पर्यटक सड़क मार्ग से भी पाडेरु हिल स्टेशन की यात्रा कर सकते हैं।
18.089220,82.670288
18.089220,82.670288
No comments:
Post a Comment