समसिंग हिल स्टेशन: प्रकृति का उपहार
समसिंग हिल स्टेशन को प्रकृति का सुन्दर उपहार कहा जाना चाहिए। जी हां, समसिंग का प्राकृतिक सौन्दर्य अद्भुत एवं विलक्षण है।
शायद इसीलिए समसिंग हिल स्टेशन पर्यटकों का बेहद पसंदीदा है। चौतरफा खूबसूरत पहाड़, झीलों-झरनों का सौन्दर्य एवं मखमली घास के मैदान एवं ढ़लान समसिंग की शान एवं शोभा हैं। भारत के पश्चिम बंगाल के जिला जलपाईगुड़ी का समसिंग वस्तुत: एक छोटा सा पर्वतीय गांव है।
समुद्र तल से करीब 3000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित समसिंग अति दर्शनीय है। चौतरफा चाय-कॉफी के बागानों की श्रंखला बेहद सुन्दर लगती है। ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे धरती पर स्वर्ग उतर आया हो। आैषधीय वनस्पतियों के सघन वन क्षेत्र समसिंग की खासियत हैं।
लिहाजा चाय-कॉफी एवं आैषधीय वनस्पतियों की सुगंध से परिवेश महकता रहता है। खास यह कि चौतरफा प्राकृतिक सौन्दर्य की एक सुन्दर आभा समसिंग को बेहद दर्शनीय बना देती है। पर्यटक यहां से भूटान का पर्वतीय सौन्दर्य भी निहार सकते हैं।
शीतल एवं शांत हवाओं के झोके पर्यटकों के मन एवं तन को प्रफुल्लित कर देते हैं। कोहरा एवं धुंध वाली जलवायु पर्यटकों को खासतौर से रोमांचित कर देती है। लिहाजा इसे एक शानदार एवं आदर्श पिकनिक स्पॉट या सुन्दर पर्यटन कहा जा सकता है। वस्तुत: देखें तो समसिंग एक अति सुन्दर चाय-कॉफी बागान है।
चाय-कॉफी की भीनी-भीनी सुगंध दिल एवं दिमाग को एक विशेष ताजगी प्रदान करती है। राजसी हिमालय की तलहटी में रचा बसा समसिंग खास तौर से गांव-गिरांव की एक सोंधी सुगंध भी रखता है।
करीब 4000 की आबादी वाला समसिंग आतिथ्य के लिए भी जाना एवं पहचाना जाता है। लिहाजा पर्यटक समसिंग में विलेज टूरिज्म का भी आनन्द ले सकते हैं। बादलों की चहलकदमी पर्यटकों में एक जोेश के साथ ही रोमांच का भी संचार करती है। ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे बादल संग-संग चल रहे हों।
कभी बादल पर्यटकों की गोद में होते हैं तो कभी पर्यटक बादलों की गिरफ्त में होते हैं। खास तौर से यह पल बेहद रोमांचक होते हैं। सर्दियों एवं बारिश के मौसम में समसिंग हिल स्टेशन के सैर सपाटा का आनन्द ही कुछ आैर होता है।
सर्दियों में बर्फीले पहाड़ों का सौन्दर्य परिवेश में चार चांद लगा देता है। चाय-काफी के बागानों के इलाके में लंबी ड्राइव बेहद प्रफुल्लित कर देती है। समसिंग में एक छोटा बांध भी है। यह बांध पर्यटकों को अपने सौन्दर्य से आकर्षित करता है।
पर्यटक समसिंग हिल स्टेशन पर हिमालय की तलहटी का भरपूर आनन्द ले सकते हैं। ट्रैकर्स के लिए समसिंग किसी स्वर्ग से कम नहीं है। फर्न प्वाइंट समसिंग का एक मुख्य आकर्षण है। साहसी उत्साही ट्रैकर्स के लिए यह इलाका बेहद पसंदीदा है।
नेओरा घाटी नेशनल पार्क समसिंग का मुख्य आकर्षण है। वस्तुत: यह एक पक्षी विहार है। विदेशी एवं रंगीन पक्षियों की आश्रय स्थली के तौर पर स्थापित यह पार्क पक्षियों के लिए किसी स्वर्ग की भांति है। पक्षियों की विभिन्न प्रजातियां इस पार्क में संरक्षित हैं।
समसिंग हिल स्टेशन की यात्रा के सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं। निकटतम एयरपोर्ट बागडोगरा एयरपोर्ट जलपाईगुड़ी है।
जलपाईगुड़ी एयरपोर्ट से समसिंग हिल स्टेशन की दूरी करीब 82 किलोमीटर है। निकटतम रेलवे स्टेशन जलपाईगुड़ी रेलवे जंक्शन है। रेलवे स्टेशन से समसिंग हिल स्टेशन की दूरी करीब 83 किलोमीटर है। पर्यटक सड़क मार्ग से भी समसिंग हिल स्टेशन की यात्रा कर सकते हैं।
26.521080,88.727440
26.521080,88.727440
No comments:
Post a Comment