तीर्थन हिल स्टेशन : इन्द्रधनुषी सौन्दर्य
तीर्थन घाटी को प्राकृतिक सौन्दर्य का इन्द्रधनुषी आयाम कहा जाना चाहिए। जी हां, तीर्थन घाटी का प्राकृतिक सौन्दर्य अद्भुत एवं विलक्षण है।
एडवेंचर लवर्स के लिए तीर्थन किसी स्वर्ग से कम नहीं। भारत के हिमाचल प्रदेश के कुल्लू का यह शानदार हिल स्टेशन बेहद दर्शनीय एवं सुरम्यता से परिपूर्ण है। खास यह कि तीर्थन हिल स्टेशन हिमाचल की अति खूबसूरत घाटियों में से एक है। तीर्थन हिल स्टेशन पर चौतरफा प्राकृतिक सौन्दर्य की निराली छटा दिखती है।
खास यह कि इस घाटी के गांव भी अति दर्शनीय एवं आकर्षक हैं। हिमालय नेशनल पार्क से करीब 3 किलोमीटर दूर स्थित तीर्थन हिल स्टेशन आैषधीय वनस्पतियों का शानदार खजाना है।
आैषधीय वनस्पतियों का सघन वन क्षेत्र तीर्थन हिल स्टेशन की शान एवं शोभा है। शांत एवं सुरम्य तीर्थन हिल स्टेशन प्राकृतिक सौन्दर्य का चुम्बकीय आकर्षण रखता है। इस आकर्षण में पर्यटक खिंचे चले आते हैं।
खास यह कि पर्यटक तीर्थन घाटी के गांवों में विलेज टूरिज्म का भी आनन्द ले सकते हैं। तीर्थन घाटी के इन गांवों में पर्यटकों के ठहरने की भी व्यवस्थायें हैं। इतना ही नहीं, पर्यटक गांवों के इन घरों में ठहरने के साथ ही स्थानीय स्वादिष्ट व्यंजनों का भी स्वाद ले सकते हैं।
वर्ष पर्यंत इस घाटी का मौसम अति सुहाना रहता है। जिससे पर्यटकों की आवाजाही बनी रहती है। आैषधीय वनस्पतियों का सघन क्षेत्र पर्यटकों के आनन्द को दोगुना कर देता है। कारण आैषधीय वनस्पतियों की सुगंध पर्यटकों के दिल एवं दिमाग को एक विशेष ताजगी प्रदान करती है।
पर्यटक तीर्थन हिल स्टेशन पर खुद को अत्यधिक ऊर्जावान महसूस करते हैं। समुद्र तल से करीब 1600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित तीर्थन हिल स्टेशन के वातावरण में हमेशा फूलों एवं वनस्पतियों की खास खुशबू रहती है। फूलों के बाग-बगीचे भी देखते बनते हैं। इनकी सुन्दरता मन को मुग्ध कर लेती है।
वातावरण में सुगंध हो आैर शांत-शीतल हवाओं के झोके हों तो एक शानदार सुखद अनुभूति होती है। घास के मखमली मैदान एवं फलों के बाग-बगीचे परिवेश को अति दर्शनीय बना देते हैं। खास यह कि तीर्थन हिल स्टेशन की प्राकृतिक सुन्दरता देश दुनिया में मशहूर है।
तीर्थन हिल स्टेशन पर्यटकों को शांति एवं सुकून देता है। लिहाजा पर्यटक तीर्थन से एक खास ऊर्जा लेकर लौटते हैं। पहाड़ों एवं वनों की पगडंडियों पर चहल कदमी करना बेहद रोमांचक एहसास कराता है। खास यह कि तीर्थन हिल स्टेशन का मुख्य आकर्षण तीर्थन नदी है।
इस सुन्दर नदी के किनारे चहल कदमी करना आनन्द की एक सुखद अनुभूति कराता है। रोमांचक यात्रा के लिए तीर्थन हिल स्टेशन अति दर्शनीय एवं बेहतरीन है। शीतकालीन खेलों के लिए भी तीर्थन हिल स्टेशन एक आदर्श पर्यटन है। हरे भरे जंगलों के बीच सेब के बागान अति दर्शनीय प्रतीत होते हैं।
पर्यटक तीर्थन हिल स्टेशन पर प्रकृति की फोटोग्राफी का शौक भी पूरा कर सकते हैं। देश की राजधानी दिल्ली से करीब 500 किलोमीटर दूर स्थित तीर्थन हिल स्टेशन की यात्रा का सबसे बेहतरीन समय मार्च से अक्टूबर की अवधि है।
बर्फबारी के शौकीन पर्यटकों को सर्दियों में तीर्थन हिल स्टेशन की यात्रा करना चाहिए। कारण सर्दियों में चौतरफा बर्फ की शानदार चादर दिखती है। ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे स्वर्ग साक्षात धरती पर उतर आया हो। झीलों एवं झरनों का यह शानदार हिल स्टेशन एक अजूबा सा है। यहां की सोंधी सुगंध पर्यटकों को प्रफुल्लित कर देती है।
तीर्थन हिल स्टेशन की यात्रा के सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं। निकटतम एयरपोर्ट भुंटर एयरपोर्ट कुल्लू-मनाली है। एयरपोर्ट से तीर्थन हिल स्टेशन की दूरी करीब 70 किलोमीटर है।
निकटतम रेलवे स्टेशन चण्डीगढ़ जंक्शन है। चण्डीगढ़ रेलवे स्टेशन से तीर्थन हिल स्टेशन की दूरी करीब 260 किलोमीटर है। पर्यटक सड़क मार्ग से भी तीर्थन हिल स्टेशन की यात्रा कर सकते हैं।
31.912800,77.174300
31.912800,77.174300
No comments:
Post a Comment