गुलाबा हिल स्टेशन : मखमली एहसास
गुलाबा हिल स्टेशन को धरती का एक मखमली एहसास कहा जाना चाहिए। जी हां, इस मखमली एहसास से पर्यटक रोमांचित हो उठते हैं।
गुलाबा वस्तुत: सुन्दर एवं दर्शनीय हिल स्टेशन है। खास यह कि सर्दियों में गुलाबा की शान ही निराली होती है। बर्फ की ओढ़नी से झांकता गुलाबा नजर आता है। भारत के हिमाचल प्रदेश के मनाली का यह सुन्दर हिल स्टेशन अपनी शोभा एवं शान के लिए वैश्विक ख्याति रखता है।
मनाली से रोहतांग दर्रा की दिशा में करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित गुलाबा हिल स्टेशन खास तौर से बर्फबारी के लिए जाना पहचाना जाता है। इसे बर्फबारी के शौकीन पर्यटकों के लिए स्वर्ग कहा जा सकता है।
बर्फ से आच्छादित सड़कें एवं पर्वतमाला अति दर्शनीय दिखते हैं। वस्तुत: गुलाबा एक सुन्दर एवं शानदार गांव है। मनाली के इस गांव ने अब एक आदर्श हिल स्टेशन का स्वरूप अख्तियार कर लिया।
इस हिल स्टेशन एवं गांव को कश्मीर के महाराजा गुलाब सिंह के नाम से जाना पहचाना जाता है। रोहतांग के पास मुख्य सड़क पर स्थित यह शानदार हिल स्टेशन अपनी शान एवं शोभा के कारण बेहद प्रसिद्ध है।
बर्फ से ढ़के पहाड़, मखमली घास से अच्छादित मैदान-ढ़लान, ऊंचे-नीचे रास्ते अति दर्शनीय प्रतीत होते हैं। व्यास नदी की सुरम्यता गुलाबा की प्राकृतिक सुन्दरता में चार चांद लगा देती है। प्रकृति की यह सुन्दर संरचना बेहद अद्भुत एवं विलक्षण है। अद्भुत स्थलाकृति विशेष आकर्षक लगती है।
गुलाबा हिल स्टेशन साहसिक खेलों के लिए भी देश दुनिया में प्रसिद्ध है। मनाली से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित गुलाबा हिल स्टेशन बेहद शांत एवं सुरम्य होने के कारण पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है। पर्यटक यहां से हिमालय के अद्भुत दर्शन कर सकते हैं।
पर्यटक ट्रैकिंग एवं पैराग्लाइडिंग जैसी गतिविधियों का भी भरपूर आनन्द ले सकते हैं। गुलाबा हिल स्टेशन का प्राकृतिक सौन्दर्य वालीवुड को भी आकर्षित करता है। इस इलाके में कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। खास यह कि पर्यटक यहां विलेज टूरिज्म का भी आनन्द ले सकते हैं। गुलाबा गांव के घरों में अतिथि पर्यटक की भांंति ठहर सकते हैं।
लिहाजा पर्यटक चौबीस घंटे पर्यटन का भरपूर आनन्द ले सकते हैं। यहां रात में प्राकृतिक नजारों का अपना एक अलग ही आनन्द दिखता है। इतना ही नहीं, पर्यटक गुलाबा हिल स्टेशन पर कैम्प भी कर सकते हैं।
विशेष तौर पर देखें तो पर्यटक गुलाबा मिडोज पर शिविर लगाते हैं। यहां से चौतरफा प्रकृति के सुन्दर नजारे दिखते हैं। खास यह कि गुलाबा हिल स्टेशन का मुख्य आकर्षण भृगु झील है। खास यह कि पर्यटक गुलाबा हिल स्टेशन पर स्नो स्कूटर आदि का भरपूर लुफ्त ले सकते हैं।
गुलाबा की मनोरम स्थलाकृति वैश्विक पर्यटकों को खास तौर से लुभाती है। पैदल यात्रा, शिविर, ट्रैकिंग एवं पैराग्लाइडिंग आदि गतिविधियों के लिए गुलाबा हिल स्टेशन किसी स्वर्ग से कम नहीं है। प्रकृति प्रेमियों के लिए तो यह स्थान अद्भुत एवं विलक्षण है।
यहां की सुरम्यता पर्यटकों के दिलों पर छा जाती है। शिखर पर्वतों की शानदार श्रंृखला, घाटियों-वादियों की शांति, नदियों का शांत जल प्रवाह एक अलग ही आनन्द की अनुभूति कराता है।
घास के मखमली मैदानों पर चहल कदमी करना एक रोमांचक एहसास कराता है। ऐसा प्रतीत होता है कि धरती पर न हो कर किसी अलग ही दुनिया में होें। खास यह कि गुलाबा हिल स्टेशन की यात्रा पर्यटकों को एक शानदार एवं सुखद अनुभव देती है।
गुलाबा हिल स्टेशन की यात्रा के सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं। निकटतम एयरपोर्ट भुंटर एयरपोर्ट कुल्लू-मनाली है। निकटतम रेलवे स्टेशन जोगिन्दर नगर जंक्शन है। पर्यटक सड़क मार्ग से भी गुलाबा हिल स्टेशन की यात्रा कर सकते हैं।
32.251919,77.195869
32.251919,77.195869
No comments:
Post a Comment